टेढ़ागाछ:प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बेणुगढ़ में रविवार को मुख्यमंत्री नल जल योजना से जुड़े मटियारी पंचायत के पम्प संचालकों ने भूमिदाता संघ किशनगंज के जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक सामूहिक बैठक आयोजित की गई।जिसमें मटियारी पंचायत के पम्प संचालकों की समिति का गठन किया गया। इस बैठक में पंचायत स्तरीय संघ के लिए सर्व सम्मति से अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव,उपसचिव,कोषाध्यक्ष,आदि सदस्यों का चयन किया गया।इस दौरान भूमि दाताओं ने बताया बोल बम कंट्रक्शन कंपनी के अंडर मटियारी पंचायत के पम्प संचालक काम करते हैं।इस कंपनी ने विगत वर्ष के फरवरी माह से पम्प संचालकों का मानदेय बाँकी रखा है। बकाया राशि नहीं मिलने से बोल बम कंस्ट्रक्शन के नाम से संघ द्वारा आवेदन लिखकर पंप संचालकों को बकाया मानदेय भुगतान करने की मांग की गयी है।