पोठिया एवं ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्राधीन महानंदा नदी पर खरखड़ी भेरभेरी पुल निर्माण के लिए आवश्यक विभागीय कार्य प्रगति पर है और खेरखड़ी भेरभरी पुल निर्माण पी एम जी एस वाई फेज 3 के अंतर्गत निर्माण होने की सूचना मंत्रालय और विभाग द्वारा दी गई है।