पोठिया प्रखंड के फाला तथा कस्वाकलियागंज पंचायत में सर्व सर्वेक्षण ग्रामीण के प्रिंस पाठक ने आंगनबाड़ी केंद्र,पंचायत भवन,स्कूल, धार्मिक स्थलों में पहुंचकर साफ सफाई सहित अन्य जांच की। कस्वाकलियागंज पंचायत में केंद्र सरकार की ओर से सर्वसर्वेक्षण टीम के द्वारा पंचायतों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 59, कस्वाकलियागंज पंचायत भवन, चिचुआबाड़ी उत्क्रमित मध्य विद्यालय का निरक्षण कर साफ सफाई, शौचालय की स्थिति को देखा। नियमित रूप से सफाई कर्मियों की ओर से रखरखाव की जाती है कि नहीं आदि बिन्दुओं पर जांच की।