बिहार राज्य के किशनगंज जिले से धीरज सिन्हा ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि किशनगंज जिले के डे मार्केट सड़क पौआखाली चुड़ीपट्टी के समीप से रसिया पंचायत को जोड़ने वाली प्रधानमंत्री सड़क जर्जर होने से लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। सड़क पौआखाली, पेकपाड़ा, रसिया होते हुए साबोडांगी को जोड़ती है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन चुके हैं।