बिहार राज्य के किशनगंज जिले से सुधा आचार्या ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि पोठिया प्रखंड के छतरगाछ बाजार आम बगान होकर सतमेढ़ी व मरिया गांव होते हुए बलदीया हाट स्थित रामगंज बेलुआ प्रधानमंत्री सड़क को जोड़ने वाली चार किमी लंबी सड़क पिछले कई वर्षों से जर्जर है। लोगों को आवागमन का संकट झेलना पड़ रहा है। लोगों की मांग है कि उक्त सड़क की पुनः कालीकरण हो।