किशनगंज जिले से टीबी, एचआईवी एड्स और हेपेटाइटिसबी व सी जैसी बीमारियों को मिटाने के उद्देश्य से जागरूकता अभियान के साथ मंडल कारा में बंद कैदियों का जांच किया जा रहा है। 17 अगस्त को शुरू हुई जांच मे 161 कैदियों का एसटीआई, एचआईवी, टीबी और हेपेटाइटिस बी व सी आदि एकीकृत बीमारियों का जांच किया गया। जांच में 3 कैदी हेपटाइटिस बी एवं आरपीआर टेस्ट में एक कैदी सिप्लिस पॉजिटिव पाया गया।