पोठिया प्रखंड में अनानस की अच्छी फसल और बाजारों में बढ़ती मांग तथा अधिक कीमत मिलने से किसान काफी खुश हैं। पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष किसानों को अधिक रेट अनानस का मिल रहा है।बताते चलें कि प्रखंड के फाला पंचायत स्थित गिल्हाबाड़ी लक्ष्मी पूजा अनानस फार्मर प्रोडक्शन अनानस पैकेजिंग एवं प्रोसिडिंग के लिए फैक्ट्री खुले जाने की सभी प्रक्रिया पूरी हो गई है और शीघ्र ही पैकेजिंग की कार्य प्रारंभ हो जाती है तो क्षेत्र के किसानों के लिए अनानस को मंडी तक ले जाने की समस्या खत्म हो जाएगी।