पोठिया के कटारमनी झील का जल जीवन हरियाली नवार्ड योजना के तहत झील का जीर्णोद्धार कार्य बहुत ही जल्द शुरू कर दिया जायेगा।झील जीर्णोद्धार हेतु एक करोड़ 25 लाख 50 हजार रुपये की राशि स्वकृति की जा चुकी है। पोठिया बताते चले कि प्रखंड के जहांगीरपुर पंचायत स्थित कटारमनी झील लगभग 16 एकड़ भूभाग पर फैला हुआ है। झील का जीर्णोद्धार हो जाने से यह स्थान पर्यटक स्थल के रूप में अपनी पहचान बना सकती है।