प्रखंड मुख्यालय स्थित फलका मनरेगा भवन कार्यालय में पीआएस की हुई समीक्षात्मक बैठक, मौके पर बैठक में बताया गया कि सभी को प्रखंड क्षेत्र में लोगों को जागरूक करना है कि सरकार द्वारा मिलने वाली योजनाओं का लाभ ले, शादी ग्रामीण क्षेत्रों में यह भी जागरूक करना है कि सरकार द्वारा लगाए जा रहे हैं वृक्ष योजनाओं में लेकर अपने भूमि पर लगावे, साथ ही बताया कि जिन भी लेबर कार्ड धारी मजदूर का बैंकों से आधार लिंक नहीं है सभी को जागरूक करते हुए उनके आधार को लेकर बैंकों से आधार लिंक करवा दें ताकि समय पर उसे कार्य किए गए मजदूरी मिल सके आदि बिंदुओं पर सभी को निर्देश दिया गया।