पोठिया प्रखंड क्षेत्र में लगातार चार दिनों की बारिश से खेतों में धान रोपाई हेतु पर्याप्त पानी होने से किसानों में खुशी है। वहीं जूट किसान भी लगातार बारिश से खुश हैं। बारिश को देख कुछ किसानों ने जूट को खेत से काटा तथा सड़नताल में जूट को डाल दिया।इतना ही नहीं क्षेत्र के नदियों में भी जलस्तर भी बढ़ने लगा है। खेतों में पानी पटवन की आवश्यकता फिलहाल समाप्त हो गई है।