किशनगंज जिले के बहादुरगंज थाना क्षेत्र के लोहागाड़ा निवासी शायरा खातुन बीते बुधवार से अपने घर से लापता है। परिजनो से बताया वो मूक बधिर भी है। वही परिजनो ने आगे बताया कि उक्त मामले की जानकारी बहादुरगंज पुलिस को दे दी गई है पुलिस महीला की छानबीन में जुट गई है।