पटना: अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय डेरामारी मोजाबारी के एकेडमिक कैम्पस से आवासीय कैम्पस आवागमन हेतु फुट ओवरब्रिज निर्माण एवं बहुउद्देशीय वक्फ भवन चुड़ीपट्टी किशनगंज में Transformer installation,शेष भाग चहारदीवारी निर्माण, मिट्टी भराई कार्य एवं पेभर ब्लाक निर्माण हेतु जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने पत्र सौंपकर अग्रतर कारवाई करने की मांग की है।