पोठिया के डुबानोची पंचायत के दुर्गा मंदिर स्थित मुख्यमंत्री सड़क ध्वस्त होने से मिर्जापुर तथा डुबानोची पंचायत का संपर्क टूट गया है। जिससे दोनों पंचायत की आबादी पूरी तरह से प्रभावित हो गये। 48 घंटे से बरसाती पानी लगा हुआ है। डुबानोची पंचायत के वार्ड संख्या 13 स्थित दुर्गा मंदिर के समीप सड़क का कटाव होने से सर्वाधिक खामियाजा यहां चायपत्ती के खेती करनेवाले किसानों को भुगतना पड़ रहा है।