ठाकुरगंज व टेढ़ागाछ वासियों को बिजली की किल्लत से नहीं जुझना पड़ेगा। इन दोनों प्रखंड के लिए बिजली की नयी लाइन तैयार होगी। जिससे निर्बाध रुप से बिजली उपलब्ध करायी जाएगी। जिले में 22 किमी बिजली की नई लाइन का निर्माण कराया जाएगा। 33 हजार केवी की नयी लाओइन खिंची जाएगी। इसकी स्वीकृति मिल चुकी है।