ठाकुरगंज प्रखंड के कुकुरबाघी पंचायत अंतर्गत गंदूगच्छ मध्य विद्यालय में संध्या स्थानीय ग्रामीणों द्वारा मध्यान भोजन के लिए चावल आपूर्ति कराए जाने वाले ट्रैक्टर को चावल की बोरियों में हेराफेरी करने के आरोप में रोक लिया।इस बात की सूचना गलगलिया थानाध्यक्ष को भी दी गई। थानाध्यक्ष द्वारा मौके पर पहुंचकर 17 पैकेट चावल के साथ पांच आधा बोरियों को स्थानीय विद्यालय में जिम्मा नामा बना कर जमा कर दिया। इस संबंध में वह बताती है कि एमओ द्वारा निरीक्षण करने के बाद कार्रवाई की जाएगी।