ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत दूधऔंटी पंचायत के आलम चौक से असीरटोला होता हुआ काली स्थान तक यह सड़क वर्षों से कच्ची है लोगों को खासकर बरसात में आने जाने में इस सड़क से होकर काफी परेशानी होती है लोगों की मांगे कि जल्द से जल्द यहां पक्की सड़क का निर्माण हो।