बिहार राज्य के किशनगंज जिले से सुधा आचार्या ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि पोठिया प्रखंड का छत्तरगाछ बाजार व साप्ताहिक हाट जो प्रखंड क्षेत्र के किसानों का एक बड़ी मंडी के रूप में जाना जाता है।लेकिन बाजार का मुख्य सड़क सहित पूरे हाट तथा बाजार में जल जमाव के कारण बदहाल स्थिति बनी हुई है।ग्रामीणों ने डीएम से मांग की है कि सडकों का कालीकरण,नाला निर्माण, हाट परिसर में मिट्टी भराई आदि कार्य जल्द से जल्द की जाए।