पोठिया प्रखंड के विभिन्न मुख्य सड़क से इन दिनों रेत से लदा ओवर लोडिंग ट्रक का आवाजाही बेरोक-टोक दिनरात जारी है। बुधवार को खनन विभाग के अधिकारी ने सोनापुर देवी चौक सड़क में एक बालू से लदा एक ओवर लोडिंग ट्रक को जप्त कर पोठिया थाना को दिया है। जिसकी पुष्टि पोठिया पुलिस ने किया है। बताते चले कि क्षमता से अधिक बालू से लदे ट्रक तथा डंफर में ठाकुरगंज-किशनगज पीडब्ल्यूडी सड़क,देवी चौक सोनापुर,दलुआ हाट, मिर्जापुर, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क बेलुआ रामगंज प्रधानमंत्री सड़क से ओवर लोडिंग ट्रक व डंफर दिनरात आवाजाही होने से इन सड़क समय से पहले जर्जर हो गया है।