भारत नेपाल सीमा पर बसे दिघलबैंक का आधा हिस्सा इन दिनों अंधेरे में डूबा हुआ है।स्थानीय बिजली उपभोक्ताओं की माने तो चार दिन पहले ही उस एरिया का बिजली ट्रांसफार्मर जल गया है, लिहाजा दिघलबैंक बाजार के आधे हिस्से में बिजली आपूर्ति ठप है।जबकि बिजली विभाग के दावे की कि,24 से 48 घंटों में जले हुए ट्रांसफार्मर को हर हाल में बदलने के दावों की,पोल खुल गई है।