बिहार राज्य के किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत महम्मदनगर पंचायत के कई गाँव मे हुई आज तेज आंधी तथा जमकर बारिश जिससे कई किसानों की केला की फसल बर्बाद हो गयी किसानों से मिलने पर यह पता चला कि सही समय पर पानी नही देने की वजह से फसल कमजोर हो गयी थी किसानो ने यह बताया कि बिजली समय पर नही मिल रही थी इसीलिए सही समय पर पानी नही दिया गया।