ठाकुरगंज प्रखंड के शेष आठ पंचायतों में भी बिहार- स्वाबलंबी बिहार अन्तर्गत सात निश्चय-2 में लक्षित स्वच्छ गांव- समृद्ध गांव के उद्देश्य की प्राप्ति के लिए लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत प्रथम फेज में प्रखंड के चार पंचायत - सखुआडाली, पटेश्वरी, दल्लेगांव एवं भातगांव तथा द्वितीय फेज में नौ पंचायत - जीरनगछ, दुधौंटी, छैतल, बंदरझूला, डुमरिया चुरली, मालीनगांव, कनकपुर एवं पथरिया में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन यूनिट स्थापित की जा चुकी हैं या प्रक्रियाधीन है।