पोठिया प्रखंड के रायपुर पंचायत भवन परिसर में बीडीओ अराधाना कुमारी ने मुखिया डोली देवी की उपस्थित में लोहिया स्वच्छता बिहार अभियान के तहत पंचायत भवन परिसर में आयोजित शिविर में स्वच्छता कर्मियों के बीच स्वच्छता अभियान से जुड़े सामग्रियों का वितरण किया। जिसमें 13 वार्डों के 26 स्वच्छता कर्मी को सूखा तथा गिला कचरा के अलग अलग दो-दो डस्टवीन के साथ कचरा उठाव रिक्शा,सेफ्टी किट,स्परोंन जेकेड, ग्लोब्स, मास्क,जूता, सिटी,चश्मा व हेड कैप वितरण सामग्री में शामिल था।