बहादुरगंज में लगनेवाला सड़क जाम के कारण आवाजाही प्रभावित रहा। जानकारी के अनुसार झांसी रानी चौक सहित मुख्य पथ से जुड़ी सड़क मे जाम का शिकार होने से लोग परेशान।सड़क जाम का आलम यह था कि सड़क पर यातायात पूरी तरह प्रभावित रहा। सम्बद्ध सुत्रों के अनुसार सड़क जाम की समस्या का समाधान के लिये ट्रैफिक सिस्टम कारगर नहीं होने के कारण सड़क जाम रूटिंग समस्या का हिस्सा बन गया है। बहादुरगंज में सड़क जाम का स्थायी समाधान का सही तरीके से पहल नहीं होने के कारण सड़क जाम जस का तस बना हुआ है।