बिहार राज्य के किशनगंज जिला के बहादुरगंज नगर पंचायत अंतर्गत प्रमुख समस्या में झाँसी रानी चौक से अली हुसैन चौक तक और सेंट्रल बैंक चौक से गुणा धार पुल तक रोजाना लगनेवाला सड़क जाम शामिल है। करोड़ों रुपये पर नल-जल योजना से जुड़ा 26 कार्ययोजना को धरातल पर सफल बनाकर नगर वासियों को शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कराना दुसरी बड़ी नागरिक समस्या है। नगर की मुख्य समस्या के फेहरिस्त में निर्माणाधीन पार्क के स्थान पर मॉडल पार्क निर्माण,बस ब्लॉक और थाना रोड का कायाकल्प एवम कमजोर एवम गरीब तबके तक सरकारी योजना की पहुच लंबे समय से समस्या का हिस्सा बना हुआ है