बहादुरगंज इसे विडंबना माने या जमीनी हकीकत विगत पांच वर्षो से क्षतिग्रस्त सड़क विभागीय और प्रशासनिक लापरवाही का शिकार होकर आज तक उद्धारक की बाट जोह रही है।रहमतपुर एवम सुहिया स्थित विगत 5 वर्षों से कटी सड़क का जीर्णोद्धार कराने की गुहार लगायी है स्थानीय लोगों ने प्रशासन से की है।