बिहार राज्य के किशनगंज जिला के बहादुरगंज नगर पंचायत बहादुरगंज अंतर्गत कई प्रमुख सड़क जर्जर होकर विकास की पोल खोलकर रख दिया है। जानकारी के अनुसार बहादुरगंज के लगभग एक दर्जन प्रमुख सरकारी संस्थानों प्रखंड सह अंचल कार्यालय, नगर कार्यालय, मनरेगा व आईसीडीएस कार्यालय, बिस्कोमान, कृषि कार्यालय, मवेशी अस्पताल, थाना, गर्ल्स हाई स्कूल, रसल हाई स्कूल,मध्य विद्यालय आदि को जोड़नेवाली सड़क की स्थिति विगत कई वर्षों से बदहाल पड़ी हुयी है। वहीं मजार रोड, ठाकुरबाड़ी रोड, बेनी रोड, हरिनगर व मिल्लतनगर रोड की जर्जर स्थिति के कारण लोगों का आवागमन दुभर बन गया है। जानकारी अनुसार अली हुसैन चौक से मवेशी कब्रिस्तान जाने वाली सड़क व नाला की जर्जर स्थिति विकास की पोल खोल रही है। यही हाल मजार रोड पर स्थित टूटी सड़क व नाला का है। स्थानीय नगरवासी नगर की कई प्रमुख सड़क की वर्षों से बनी जर्जर स्थिति को नगर पंचायत के बेहतर रोड कनेक्टिविटी से जुड़ी समस्या को नप बहादुरगंज का उदासीन रवैया करार दिया है।