बिहार राज्य के किशनगंज जिला के बहादुरगंज प्रखंड के भाटाबाड़ी पंचायत अंतर्गत हाई स्कूल भाटाबाड़ी परिसर में आयोजित जिला प्रशासन आपके द्वारा कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गयी है। कल यानी शनिवार को सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक जिला प्रशासन की टीम भाटाबाड़ी हाई स्कूल परिसर में रहेगी जहां जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री सहित सभी विभाग के जिला स्तरीय पदाधिकारी जनता की समस्याओं को सिर्फ सुनेंगे ही नहीं बल्कि त्वरित समाधान के लिए तत्पर होंगे।