बहादुरगंज को अनुमंडल बनाने के लिए सोमवार को 'अनुमंडल संघर्ष समिति' के बैनर तले बैगना हाट, रुपनी हाट, टंटकी हाट, एवं जनता हाट में नुक्कड़ सभा की गई। जिसमें अलग-अलग में वक्ताओं ने बहादुरगंज को अनुमंडल बनाने की जोर-शोर से मांग की।