बिहार राज्य के किशनगंज जिला से सामुदायिक संवाददाता धीरज सिन्हा मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि किशनगंज जिला के बहादुरगंज नगर पंचायत स्थित सेंट्रल चौक से विधायक के गांव सहित सुभाषनगर नगर मुहल्ले को मुख्य बाजार से को जोड़ने वाली एक मात्र रोड की हालत इन दिनों काफी जर्जर हो गई है। जहां वर्षों से वार्ड नंबर 11 एवं 14 के लोगों को रुला रही है। बीते लगभग एक दशक पूर्व सड़क तो बनी पर नाला का अभाव एवं गुणवत्तापूर्ण निर्माण के अभाव में कुछ ही दिनों तक लोगों को सुख दे पाया। वर्तमान में सड़क पूरी तरह गड्ढे में तब्दील है। जहां हल्की बारिश में ही जलजमाव की समस्या का सामना लोगों को करना पड़ता है। स्थानीय लोगों की मांग है कि सड़क का नवनिर्माण हो।