बिहार राज्य के किशनगंज जिला से सामुदायिक संवाददाता धीरज सिन्हा मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि बहादुरगंज प्रखंड में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत पंचायतो में लाखों की लागत से स्वास्थ्य भवन बनने के बावजूद विभागीय उदासीनता के बीच यह शोभा की वस्तु बनकर रह गई है। जबकि सरकार वर्षों पहले हर पंचायत में स्वास्थ्य सेवा देने की घोषणा कर चुकी है। वहीं मशान गांव पंचायत के झींगाकाटा हाट में वर्षों पहले स्वास्थ्य भवन बनाया गया।शुरूआती दौर में एएनएम आकर दूर दराज से आए जरूरतमंद लोगों का ईलाज भी किया करती थी। लेकिन उसके स्थानांतरण के बाद अबतक विभागीय उदासीनता के बीच चिकित्सक तो दूर स्वास्थ्य कर्मियों का भी पदस्थापन नहीं किया गया। इस कारण लाखों के लागत से बना यह उप स्वास्थ्य केंद्र धीरे-धीरे खंडहर में तब्दील होता जा रहा है। लोगों की मांग है कि इस अस्पताल को सेवा में लाया जाए।