बिहार राज्य के किशनगंज जिला से सामुदायिक संवाददाता धीरज सिन्हा मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि बहादुरगंज प्रखंड के झिलझिली पंचायत के रहमानगंज पंचायत भवन परिसर में लगा बिजली ट्रांसफार्मर अन्यंत्र शिफ्ट होने के बाद परिसर में सामुदायिक भवन निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। बीते कई महीनों से पंचायत वासियों द्वारा बिजली ट्रांसफार्मर दूसरे जगह हटाने की कवायद बिजली विभाग से की जा रही थी जिसे रविवार को बिजली विभाग द्वारा पंचायत भवन के पीछे शिफ्ट कर दिया गया है। बिजली ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग के साथ ही सामुदायिक भवन निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही ग्रामीणों में खुशी का माहौल है।