बहादुरगंज नगर पंचायत की हृदय स्थली कही जाने वाली वार्ड संख्या नौ स्थित अली हुसैन चौक से जय किशन नगर होते हुए बसाक टोली जाने वाली सड़क के बीच बना नाला का ढक्कन जगह-जगह टूट जाने से राहगीरों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है।