पोटिया प्रखंड के उदगारा पंचायत के वार्ड नंबर पांच में सरकार की 15वीं वित्त आयोग (टाईड) द्वारा निर्माणाधीन नाला निर्माण कार्य में गड़बड़ी को देख ग्रामीणों ने कुछ देर के लिए काम को रोक दिया। ग्रामीणों ने कार्य की गुणवत्ता खराब रहने की बात कही। बताया कि निर्माण कार्य में सीमेंट की मात्रा कम दी जा रही है जिससे पीसीसी नाला के जल्द टूट जाने की आशंका होगी। जिसके बाद कुछ देर के लिए ग्रामीणों ने कार्य को रोक दिया।