पोठिया प्रखंड अंतर्गत मिर्जापुर पंचायत स्थित वार्ड संख्या छह में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सम्पर्क योजना से शुरू की गई सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो सका है। सड़क निर्माण कार्य पिछले वर्ष 2020 के अगस्त माह को शुरू की गई थी। लेकिन ढाई वर्ष के बाद भी सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं किया गया है। जबकि ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल किशनगंज के कनीय अभियंता ने दो माह पूर्व ग्रामीणों को आश्वासन दिया था।