पोठिया प्रखंड अंतर्गत मिर्जापुर पंचायत के पोखरिया आदिवासी गांव तथा गांव तक जानेवाली पक्की सड़क का अस्तित्व डोक नदी की कटाव से खतरे में है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के कुछ ही दूरी में बह रही डोक पर तटबंध का निर्माण नहीं कराया गया तो पोखरिया आदिवासी गांव तथा शेरसाहवादी टोला के 150 परिवार आगामी बरसात के समय बेघर हो सकते हैं। स्थानीय लोगों की मांग है कि इस समस्या को लेकर उचित कदम उठाया जाए।