पोठिया प्रखंड के 22 पंचायतों के अमूमन सभी किसानों द्वारा सिंचाई हेतु बिजली बोर्ड में कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया गया है, परंतु बिजली बोर्ड की लापरवाही के कारण किसानों को अब तक ना ही कनेक्शन मिला और ना ही मीटर मिला है। मजबूर होकर किसानों को डीजल खरीदकर निजी व्यवस्था या पंपसेट से सिंचाई करने की मजबूरी है। इससे उनका फसल में लागत बढ़ रहा है। प्रखंड में सिंचाई हेतु तारों का जाल बिछा हुआ है, परंतु आज भी पोठिया प्रखंड के किसान सरकार द्वारा चलाई जा रही इस महत्वकांक्षी योजना से लाभान्वित नहीं हो पाए हैं।