बिहार राज्य के किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड के लक्ष्मी चौक नामक स्थान में सड़क में ज्यादा जाम लगने से सड़क पर आवागमन करने वाली राहगीरों को सड़क पर आवागमन में काफी समस्या हो रही है जिससे ग्रामिण है काफी परेशान वहाँ के ग्रामिणो कक यह कहना है कि यहाँ कई दुकान सड़क में है जिससे काफी जाम लगती है जिससे ग्रामिण कर रहे है सड़क से दुकानों को दूर कराने की मांग।