बहादुरगंज आजाद चौक गुआबाड़ी से बेतबाड़ी प्रधानमंत्री सड़क को जोड़ने वाली मुख्यमंत्री संपर्क सड़क का औचित्य महज एक पुल के अभाव में बेकार साबित हो रहा है। जहां यह सड़क पुल के अभाव में सिर्फ कुछ ही आबादी को लाभ पहुंचा रहा है। बीते 30 साल से जर्जर स्थिति की यह ईंट सोलिंग व कच्ची सड़क का निर्माण बीते एक साल पूर्व तो हुआ पर सड़क के अंतिम छोर पर स्थित मरियाधार में एक पुल के अभाव में कुछ ही लोगों को इस रोड से लाभ हो पा रहा है।