बहादुरगंज प्रखंड में बिहार कर्मचारी आयोग के जरिए हुई नयी बहाली के बाद अब जबकि बहादुरगंज अंचल में पांच नये राजस्व कर्मचारियों ने प्रशिक्षण प्राप्त कर अलग अलग पंचायतों में पदभार भी ले लिया है. इसके बाबजूद अधिकांश राजस्व कर्मियों के जिम्मे चार चार पंचायतों सहित नप बहादुरगंज का जिम्मा भी है. इस बीच कई पंचायतों में पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी देख रहे राजस्व कर्मियों पर काफी कार्य का बोझ बढ़ गया है. जिसका खमियाजा आम लोगों को ही भुगतना पड़ रहा है।