बिहार राज्य के किशनगंज जिला से सामुदायिक संवाददाता धीरज सिन्हा मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि किशनगंज जिला के बहादुरगंज-अररिया हाई वे सड़क निर्माण व एन एच 327 ई के चौड़ीकरण अंतर्गत कोचाधामन प्रखंड के चौपड़ाबखारी चौक के पास फॉर लेन के निर्माण से जुड़ी समस्याओं को को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन और सड़क की ऊंचाई कम करने की मांग की।