बिहार राज्य के किशनगंज जिला के पोठिया प्रखंड में लोगों की मांग पर बुढनई पंचायत में 69 एकड़ भू-भाग में फैले मारा महानदी झील का सौंदर्यीकरण का प्रयास शुरु कर दिया गया है।अब झील की मापी होने से लोगों को उम्मीद जगी है की झील का सौंदर्यीकरण होगा तो पर्यटन के दृष्टिकोण से यह जगह भी विकसित हो मिलेगा।