धमदाहा अनुमंडल से 42 किसानों को केले की खेती में बेहतर मैनेजमेंट और पनामा बिल्ट बीमारी से रोकथाम के तरीके एवं खाद की सही समय और काम मात्रा का यूज कर बेहतर उपज से रिलेटेड 5दिवसीय ट्रेनिंग राजेंद्र कृषि यूनिवर्सिटी पूषा आयोजित किया गया है, 5 दिवसीय ट्रेनिंग के सभी किसान भाइयों को प्रशिक्षण पत्र भी प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण का कार्यक्रम 9 Jan से 13 Jan तक चलेगा ।