किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत दोगछी से पहटगाँव जाने वाली सड़क का हाल हुआ है बेहाल वहाँ के ग्रामिणो का यह कहना है कि यह सड़क पर जगह जगह गड्ढ़े हो गए है जिस कारण सड़क लर आवागमन में काफी समस्या हो रही है जिससे ग्रामिण काफी परेशान कर रहे है सड़क को सही कराने की मांग।