किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत दोगछी नामक गाँव मे स्ट्रीट लाइट की कमी के कारण ग्रामिण है काफी परेशान वहाँ के ग्रामिणो द्वारा यह बताया गया कि उनके गाँव मे केवल 1 ही स्ट्रीट लाइट लगा हुआ है जो खराब हो गया है लेकिन सही नही कर रहा है जिस कारण ग्रामिण है काफी परेशान कर रहे है स्ट्रीट लाइट को सही कराने की मांग।