बिहार राज्य के किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत दोगछी नामक गाँव मे हर घर नल जल योजना के तहत नही आ रहा है शुद्ध पेयजल वहाँ के ग्रामिणो का यह कहना है कि उनके गाँव मे कई घरों में नल टूट गए है तथा पाईप भी फट गए है जिससे शुद्ध पेयजल हर घर तक नही पहुँच पाता है जिससे ग्रामिण है काफी परेशान कर रहे है हर घर मे नल को सही कराने की मांग।