बिहार राज्य के पूर्णिया पूर्व प्रखंड क्षेत्र के बीरपुर मनरेगा भवन में शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार पूर्णिया के तत्वावधान में विधिक साक्षरता एवं विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया बीबी नुसरत खातून कर रही थी। वही इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार पूर्णिया धीरज कुमार भास्कर थे। वही मौके पर प्रमुख जियाउल हक, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी उज्जवल कुमार सरकार, राज्य कर संयुक्त आयुक्त शंकर शर्मा, राज्य कर सहायक आयुक्त पवन कुमार मिश्र, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार झा, जिला उद्योग महाप्रबंधक सुशील कुमार, बीडीओ अमित आनंद, बीपीआरओ प्रवीण कुमार भारती, पीओ शिव प्रकाश, उप मुखिया अमरेश कुमार अरविंद सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे