बिहार राज्य के पूर्र्णिया -राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का कायाकल्प योजना से प्रमाणीकरण अत्यंत जरूरी है। राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय सह अस्पताल परिसर स्थित एएनएम स्कूल के सभागार में इसके लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सह समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। शहरी क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्र पूर्णिया सिटी, गुलाबबाग, माधोपारा, पूर्णिया कोर्ट, मधुबनी एवं माता स्थान के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, एएनएम एवं लैब टेक्नीशियनों ने इसमें भाग लिया। इस अवसर पर क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक कैशर इक़बाल, डीपीएम सोरेंद्र कुमार दास, डीएमएंडई आलोक कुमार, जिला सलाहकार, गुणवत्ता एवं यकीन पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार शर्मा, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सलाहकार दिलनवाज़, यूनिसेफ़ के क्षेत्रीय सलाहकार शिव शेखर आनंद, राज कुमार, नंदन कुमार झा सहित कई अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे