पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमका ने जिला पदाधिकारी को पत्र लिखकर कंबल एवं अलाव की मांग की उन्होंने पत्र के माध्यम से बिहार के मुख्यमंत्री को भी बढ़ती ठंड को देखते हुए कंबल वितरण में तेजी लाने की मांग की है। सर्द हवा के साथ ठंड के बढ़े हुए स्तर से गरीब व असहाय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उक्त परिस्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं पूर्णिया के जिला पदाधिकारी को पत्र लिखकर अलाव की व्यवस्था एवं गरीबों के बीच कंबल वितरण करने की मांग की।