नगर-निगम पूर्णिया चुनाव में विभा कुमारी व पल्लवी गुप्ता की जीत पर भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र के जदयू के कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी है। भवानीपुर प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार दिनकर ने कहा कि जनता ने मेयर विभा कुमारी और उप मेयर पल्लवी गुप्ता को भारी बहुमत से विजय बनाया है। जनता ने अपने-अपने क्षेत्र में वार्ड पार्षदों को भी अपने मताधिकार से चुनकर नगर- निगम में जनप्रतिनिधि बनाया है। बधाई देने वाले भवानीपुर प्रखंड के जदयू नेता मुकेश कुमार दिनकर , शंकर कुमार शर्मा ,राजकिशोर मेहता, रूपेश कुमार, ललन कुमार राय,सुबोध चौहान ,विजय कुमार ,महावीर मंडल ,सुमित ऋषि,राजकुमारी चौधरी,राजेंद्र मंडल ,सिकंदर आलम,आजाद आलम,मो0 मतीउरूल रहमान ,मुकेश कुमार गुप्ता,रेनू देवी,निर्मल कुमार राय पूर्णिया की सम्मानित जनता को भी बधाई है। उम्मीद है कि ये सारे नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि लोगों की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे।