एसके कोचिंग संस्थान में किया विदाई समारोह एक आयोजन अमौर प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत एस के सीटेट क्लासेस मिल्लत उच्च विद्यालय सरवेली ,बड़ा ईदगाह के प्रांगण में सीटेट 2022 का छात्र / छात्रों की उपस्थिति में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें सभी विद्यार्थियों को शिक्षक ने छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं व बधाई दी।वही विदाई समारोह का संचालन कर्ता मो अंसार अहमद की अध्यक्षता में कई गई।जिसमें शिक्षक मो तौफीक, सुमन कुमार,भविष्य कुमार, पंकज कुमार, तारिक अनवर के नेतृत्व की गई। वही शिक्षक ने सभी छात्रों को कहा कि जिस समय कोचिंग संस्थान की शुरुआत की थी।तभी बहुत कम बच्चे थे।लेकिन पहला बेच में कुल 85 छात्र छात्रों ने नामांकन किए एवं पठन पाठन किया।हम सभी छात्रों को उज्जल भविष्य की कामना करते है।एवं अपना लक्ष्य को सभी पूरा करे।वही सभी विद्यार्थियों को परीक्षा के शुभकामनाएं देते हुए अपने अनमोल वचनों से उत्साहित किए। विद्यर्थियों परीक्षा से संबंधित जानकारी दिए। इस अवसर पर सभी विद्यार्थी उपस्थित हुए।